Rajasthan Road News: राजस्थान के नागौर जिले से जोधपुर जिले तक 87 किलोमीटर लंबे फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरू होने वाला है। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा करोड़ों रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
नागौर के गोगेलाव से अमरपुरा तक बायपास की बजट स्वीकृति भी पांच महीने पहले हो चुकी है, लेकिन अभी तक इसके टेंडर को मंजूरी नहीं मिली है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि जल्द ही इसके टेंडर को मंजूरी मिलने वाली है।
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मार्च 2025 में नागौर-जोधपुर फोरलेन के लिए 787.33 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया था। इस सड़क को फोरलेन में बदलना है ताकि लोगों को सफल करने में आसानी हो और आसपास के क्षेत्र का विकास हो सके।
लंबे समय से इस सड़क को मंजूरी मिलने के बाद भी आज तक काम शुरू नहीं हो पाया है जिसकी वजह से लोगों को मजबूरी में खराब सड़क पर यात्रा करना पड़ता है।
कई बार उठाया मुद्दा
नागौर शहर से गुजरने वाले दो राष्ट्रीय राजमार्गों के कारण यहां दिन-रात भारी वाहनों का आवागमन रहता था और आए दिन दुर्घटनाएं होती थी। इस मुद्दे को कई बार सरकार के सामने उठाया गया हालांकि अब इस सड़क का निर्माण कार्य तेजी पकड़ने लगा है। जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से किया जा रहा है।