New Industrial Area In Rajasthan: राजस्थान में एक नया इंडस्ट्रियल एरिया बनने वाला है। कोटा के कसार मे RIICO नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने वाला है। कोटा विकास प्राधिकरण की ओर से रीको को कसार मे 125.88 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी गई है।
इसके साथ ही पशुपालन विभाग को काला तालाब क्षेत्र में पशु चिकित्सालय निर्माण के लिए भी भूमि दी गई है। पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर को महाविद्यालय स्थापना के लिए रामपुर में 12.91 हेक्टेयर भूमि दी गई है।
हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
इंडस्ट्रियल एरिया बनने से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। इंडस्ट्रियल एरिया विकसित होने से सिर्फ कोटा ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान को काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है। जल्द ही इस इंडस्ट्रियल एरिया का काम शुरू होने वाला है।
इसके अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए जयश्री विहार एवं बड़गांव में, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लाडपुरा कार्यालय भवन के लिए मुकुंदरा विहार विस्तार में उप स्वास्थ्य केन्द्रों भीमपुरा, जाखोड़ा, बड़ोदिया में भवन निर्माण के लिए भूमि प्रदान की गई।
शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुमन कॉलोनी, गिरधरपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नांता महल एवं थेकड़ा तथा प्राथमिक संस्कृत विद्यालय नयागांव को आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए भूमि आवंटन की गई हैं।