Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान में 10 नवंबर को आयोजित होगा सेना भर्ती रैली, इतने जिलों के युवा होंगे शामिल, शामिल होने वाले अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान

Army Bharti Rally 2025: जोधपुर में जल्द ही सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। सेना भर्ती रैली को लेकर कई बार बैठक का आयोजन किया जा चुका है। बड़े पैमाने पर अभ्यर्थी अलग-अलग जिलों से सी भर्ती रैली में शामिल होने वाले हैं।

10 नवंबर को पुरुष अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली शुरू होगी जबकि 24 नवंबर को महिला अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।

इस भर्ती रैली के लिए फरवरी 2025 में ही अधिसूचना जनवरी कर दी गई थी और जीमेल के जरिए सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भी भेज दिया गया है।

यह आयोजन शारीरिक शिक्षक महाविद्यालय, एयरफोर्स रोड परिसर में होगा। इस रैली में जैसलमेर, बाड़मेर, फलोदी, जालोर, सिरोही, बालोतरा, नागौर, अजमेर और जोधपुर जिले के लगभग 8,000 पुरुष और 219 महिला अभ्यर्थियों के भाग लेने की संभावना है।

सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतज़ाम

डायरेक्टर एआरओ कर्नल राजीव सिंह ने स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया में केवल वर्ष 2025 के प्रवेश पत्र का ही प्रिंट आउट मान्य होगा। उन्होंने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया कि वे अधिसूचना में बताए गए सभी आवश्यक एवं वैध दस्तावेज साथ लेकर ही भर्ती स्थल पर उपस्थित हों।