Barmer Refinery Inauguration : बाड़मेऱ रिफाइनरी पर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। 1 लाख करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले इस रिफाइनरी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को करने वाले हैं।
रिफाइनरी के कार्य का शुभारंभ 16 जनवरी 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया था और ठीक 8 साल के बाद अब इसके उद्घाटन की तैयारी की जा रही ह। इसके उद्घाटन से लाखों लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
राजस्थान सरकार के 2 साल की कार्यकाल अवधि पूरा होने के उपलक्ष में इसका उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया है जिसमें लाखों की संख्या में लोग पहुंच सकते हैं। इसके उद्घाटन में आने वाले लोगों को भोजन का पैकेट और पानी भी दिया जाएगा इसके साथ ही उनके स्वागत की हर तैयारी की जाएगी।
राजस्थान के पचपदरा में 9 मिलियन टन क्षमता वाले HPCL राजस्थान रिफायनरी लिमिटेड के लिए अब देश से क्रूड ऑयल की आपूर्ति शुरू हो गई है और अभी 26000 से अधिक श्रमिक रिफाइनरी निर्माण में कार्य कर रहे हैं।
रिफाइनरी परियोजना के लिए कुल 7.5 मिलियन टन क्रूड ऑयल अरब देशों से मंगाया जाएगा, जबकि 1.5 मिलियन टन तेल राजस्थान में उत्पादित किया जाएगा। इस रिफाइनरी की विशेषता जीरो लिक्विड एफ्लुएंट डिस्चार्ज है, यानी प्रसंस्करण के दौरान कोई भी अपशिष्ट नहीं होगा। परियोजना में 9 प्रमुख प्रोसेस यूनिट, 4 पेट्रोकेमिकल यूनिट और 2 यूटिलिटी यूनिट शामिल हैं।
पचपदरा रिफाइनरी से Petrol, Diesel , एलपीजी, जेट फ्यूल और पेट्रोकेमिकल उत्पाद जैसे पॉलीएथिलीन, पॉलीप्रोपिलीन, ब्यूटाडाइन, टॉल्यूइन और बेंजीन का उत्पादन किया जाएगा। इसका सप्लाई कई देशों में किया जाएगा।