Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर: साल 2026 में राजस्थान में आएंगी हजारों भर्तियां, यहां देखें पूरी लिस्ट

RPSC 2026 Calendar : राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा साल 2026 में हजारों पदों पर भर्ती की जाएगी। आरपीएससी साल 2026 में जनवरी से सितंबर के बीच टोटल 12294 पदों पर भर्ती करने वाला है।संभावना है कि इन सभी भर्तियों में 25 लाख से अधिक स्टूडेंट शामिल हो।

आपको बता दें की इतने बड़े स्तर पर वैकेंसी आने से राज्य के बेरोजगारी युवाओं को कई अवसर मिलेगा। लंबे समय से वैकेंसी का इंतजार कर रहा है अभ्यर्थियों को इतनी वैकेंसी आने से काफी राहत मिलेगी।

आरपीएससी के द्वारा भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध करने के लिए पहले ही कैलेंडर जारी कर दिया गया है। आरपीएससी के द्वारा पिछले साल 162 परीक्षाओं का भारती कैलेंडर जारी किया गया था। साल 2025 के भारती कैलेंडर के अनुसार जनवरी से नवंबर तक 161 परीक्षाएं अभी तक सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है। ज्यादातर परीक्षाएं समय से पहले आयोजित की गई है।

 

इन पदों पर होगी बहाली

  • 10 विभागों के लिए होंगी भर्ती परीक्षाएं
  • कुल 12,294 पद शामिल
  • 25 विभागों से संबंधित भर्ती परीक्षाएं आयोजित होंगी
  • प्रदेशभर में करीब 800 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे

साल 2026 का कैलेंडर

परीक्षा का नामपदों की संख्यापरीक्षा तिथि
लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा911 से 15 जनवरी
डिप्टी कमांडेंट प्रतियोगी परीक्षा411 जनवरी
कनिष्ठ रसायनज्ञ परीक्षा131 फरवरी
सहायक विद्युत निरीक्षक परीक्षा91 फरवरी
सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर10155 अप्रैल
पशु चिकित्सा अधिकारी110019 अप्रैल
सहायक कृषि अभियंता28119 अप्रैल
प्राध्यापक एवं कोच322531 मई से 16 जून
वरिष्ठ अध्यापक650012 से 18 जुलाई
कनिष्ठ विधि अधिकारी1226-27 जुलाई
सांख्यिकी अधिकारी1138 अगस्त
निरीक्षक फैक्ट्री बॉयलर्स1320 सितंबर