Rajasthan News: रेल एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि जयपुर में आधुनिक AI हब और डाटा सेंटर का स्थापना होने वाला है। उन्होंने पिछले दिन ही बताया कि गूगल ने निर्णय लिया है कि भारत में AI हब बनाया जाएगा। एक तरफ जहां AI हब बन रहा है वहीं गूगल के आने की चर्चा भी शुरू हो गई है।
अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को भाजपा जयपुर शहर की तरफ से अंबाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित आत्मनिर्भर भारत अभियान के दौरान इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लघु उद्योग भारती के साथ मिलकर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेंटर भी खोली जाएगी।
5000 युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग
AI हब बनने के बाद यहां 5000 से अधिक युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी और रोजगार के अवसरों में भी काफी बढ़ोतरी होगी। यहां काफी विकास होगा। अश्विनी वैष्णव के साथ यहां मंत्री जोगाराम पटेल, सहकारिता मंत्री गौतम दक, सांसद मंजू शर्मा,महापौर कुसुम यादव और शहर अध्यक्ष अमित गोयल भी मौजूद थे।
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अभी कुछ समय पहले भारत आए जापान के रेल मंत्री को सूरत में मुंबई तक वंदे भारत ट्रेन यात्रा कराएगी इस दौरान उन्होंने टच लाइन अच्छी तो बोली हमारी बोले ट्रेन में यह चीज नहीं है। वंदे भारत ट्रेन में रखा पानी का गिलास तक नहीं हिल पाया ना ही छलका। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पूरे दुनिया में हमारे भारत के वंदे भारत का तारीफ हो रहा है।