Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

जयपुर मेट्रो का जल्द होगा विस्तार, 12260 करोड होंगे खर्च, इन जगहों पर बनेगा नया स्टेशन

Jaipur Metro: जयपुर मेट्रो का विस्तार होने वाला है। इसको लेकर तैयारियां शुरू शुरू कर दी गई है। DPR भी तैयार कर ली गई है और जल्द इसे केंद्र से भी मंजूरी मिल जाएगी। जयपुर मेट्रो फेज 2 का काम जल्द ही शुरू किया जाने वाला है।

लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड के द्वारा इस परियोजना को मंजूरी दी गई है। इस दौरान हाई लेवल मीटिंग हुई जिसमें कई बड़े मंत्री और अधिकारी मौजूद थे।

जयपुर मेट्रो के फेज 2 का लंबे समय से मंजूरी का इंतजार था। अब इसको मंजूरी मिल चुकी है और जैसे ही कैबिनेट की मंजूरी मिलती है इसका काम तेजी से किया जाएगा।

फेज 2 की लंबाई 42.80 किलोमीटर होगी। डीपीआर में विद्यासागर नगर टोड़ी मोड़ से प्रहलादपुर रिंग रोड तक टोटल 36 स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट की टोटल लागत 12260 करोड रुपए है। मेट्रो के विस्तार होने से राज्य के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा।


जयपुर मेट्रो फेज-2 के तहत टोडी मोड, हरमाड़ा घाटी, हरमाड़ा, वीकेआई रोड नंबर 14, वीकेआई रोड नंबर 9, वीकेआई रोड नंबर 5, विद्याधर नगर, सेक्टर 2, भवानी निकेतन, अंबाबाड़ी, पानीपेच, कलक्ट्रेट, खासा कोठी सर्कल, गवर्नमेंट हॉस्टल, अशोक मार्ग, एसएमएस हॉस्पिटल, नारायण सिंह सर्कल, रामबाग सर्कल, नेहरू पैलेस, गांधीनगर स्टेशन, गोपालपुरा, दुर्गापुरा, बीटू बायपास चौराहा, पिंजरापोल गौशाला, हल्दीघाटी गेट, कुंभा मार्ग, जीईसीसी, सीतापुरा, गोनेर मोड, बीलवा, बीलवा कलां, सहारा सिटी, प्रहलादपुरा में मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित है।