Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान के इन जिलों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, पर्यटन और रोजगार की खुलेंगी नई संभावनाएं, ताजा अपडेट आई सामने, देखें

Bullet train in Rajasthan: राजस्थान में हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का भविष्य अब साफ होने लगा है। दिल्ली से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन प्रस्तावित है जो कि जल्द ही राजस्थान में भी फर्राटा भरती नजर आएगी। इससे पर्यटन और रोजगार को काफी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा।

हाई स्पीड रेल कॉरिडोर की लंबाई 875 किलोमीटर होगी जिसमें से लगभग 657 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान में आएगा।राजस्थान के अलवर जयपुर अजमेर भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ उदयपुर और डूरंगपुर के लगभग 335 गांव से होकर बुलेट ट्रेन गुजरने वाली है।

इन रूट पर टोटल 11 स्टेशन प्रभावित हैं जिनमें से 9 स्टेशन राजस्थान में होंगे। बुलेट ट्रेन का जयपुर अजमेर उदयपुर चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा बहरोड शाहजहांपुर विजयनगर और खेरवाड़ा प्रमुख स्टॉपेज होगा। यह ट्रेन सीधे पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देगी।

कम समय में तय होगा लंबी दूरी का सफर

अभी दिल्ली से अहमदाबाद ट्रेन से यात्रा करने में 14 घंटा का समय लगता है लेकिन बुलेट ट्रेन आने से 3 घंटे में दिल्ली से अहमदाबाद की दूरी तय हो जाएगी। बुलेट ट्रेन भारत की सबसे फास्ट चलने वाली ट्रेन होगी।

राजस्थान के पर्यटन को मिलेगा रफ्तार

राजस्थान में बुलेट ट्रेन का स्टॉपेज होने से राजस्थान के पर्यटन को चार चांद लग जाएगा। इसे राजस्थान के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा इसके साथ ही साथ युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय पर्यटक बड़े पैमाने पर बुलेट ट्रेन चलने से राजस्थान आ पाएंगे।

वर्तमान में मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का लगभग 300 किलोमीटर का ट्रैक तैयार हो चुका है। योजना है कि इसे आगे दिल्ली तक जोड़ा जाए, जिससे भारत का पहला लंबा बुलेट ट्रेन नेटवर्क तैयार हो सके।

गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में अंडर कंस्ट्रक्शन बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर की समीक्षा की। पीएम मोदी बुलेट ट्रेन स्टेशन निर्माण में लगे कर्मचारियों से भी मिले। कर्मचारियों ने कहा कि बुलेट ट्रेन हमारी पहचान है। यह उपलब्धि हमारी, आपकी और मोदी जी की है।