Rajasthan News: राजस्थान में संपत्ति खरीदना अब काफी ज्यादा महंगा हो जाएगा। राज्य सरकार के द्वारा निर्माण लागत में बढ़ोतरी कर दी गई है जिससे मकान दुकान और व्यावसायिक संपत्तियों की रजिस्ट्री भी महंगा हो गया है। वित्त विभाग के द्वारा नया आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि आरसीसी की छत वाले भवनों के निर्माण लागत ₹1200 प्रति वर्ग फीट से बढ़कर 18 सो रुपए प्रति वर्ग फिट कर दिया गया है यानी कि सीधे एक वर्ग फीट में ₹600 की बढ़ोतरी कर दी गई ह। इसका सीधा असर मकान खरीदारों पर पड़ने वाला है।
अब रजिस्ट्री पड़ेगा महंगा
नई दरों के अनुसार मकान दुकान और व्यावसायिक संपत्तियों के रजिस्ट्री के समय निर्माण लागत के आधार पर स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा। अब खरीदारों को पहले से अधिक पैसा देना होगा। इसका सीधा असर राजस्थान के रियल एस्टेट बाजार में देखने को मिलेगा। अब खरीदारों को अधिक पैसा देना होगा इसके साथ ही साथ बिल्डर को भी अपनी योजनाओं में बदलाव करना पड़ेगा।
संपत्ति खरीदारों को लगा झटका
राजस्थान में संपत्ति खरीदने वालों को बड़ा झटका लगा है।अब उन्हें संपत्ति खरीदने के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी। राजस्थान सरकार के द्वारा निर्माण लागत में बढ़ोतरी करने से संपत्ति की रजिस्ट्री और पहले से ज्यादा महंगी हो गई है। राजस्थान का रियल एस्टेट मार्केट पहले से ही मंदी झेल रहा है। अब रजिस्ट्री के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना होगा।