Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान के होनहार बेटों ने किया कमाल, बनीशपुरी बने फ्लाइंग ऑफिसर,पियूष को मिला लेफ्टिनेंट का पद, मोटिवेशनल है इनकी कहानी

Success Story: राजस्थान में भारत पाक बॉर्डर के पास बसा एक छोटे से गांव केलनोर के निवासी बनीशपुरी को इंडियन एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर का पोस्ट मिला है। सीडीएस परीक्षा पास कर उन्होंने पूरे राज्य में अपने जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने ऑल इंडिया में 113वीं रैंक पाई है।

बाड़मेर के रहने वाले पियूष चौधरी ने भी भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट का पोस्ट हासिल किया है और उन्होंने सीडीएस परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल की है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान बनीश ने कहा कि मेरी दादी दादी कहते थे कि मैं एक दिन फाइटर प्लेन उड़ाऊगा। उन्होंने कहा कि मेरा घर बॉर्डर के पास है इसलिए मुझे आर्मी और एयरफोर्स के प्रति काफी लगाव है।

बनीशपूरी ने कहा कि मेरे पिता और मामा हर कदम पर मेरा साथ दिए हैं। रेगिस्तान इलाके में संसाधनों की कमी थी लेकिन मजबूत इच्छा शक्ति से मैं सफलता प्राप्त की।

बनीशपूरी ने कहा कि उनके पिता लकड़ी का काम करते हैं। उनके सफलता से आसपास के इलाकों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। वहीं पियूष चौधरी के पिता नर्सिंग ऑफिसर है। पीयूष चौधरी को भी पहले प्रयास में सफलता मिली है।पीयूष चौधरी की माता भी सरकारी विद्यालय में प्रधानाध्यापक है।