Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

SMS अस्पताल के मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख मुआवजा का CM ने किया ऐलान, हटाए जाएंगे ट्रोमा सेंटर के प्रभारी

SMS Hospital Fire Tragedy: सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में हुई घटना के वजह से चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा एसएमएस हॉस्पिटल की अधीक्षक डॉक्टर सुनील भाटी और ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉक्टर अनुराग धाकड़ को निलंबित करने के बजाय पद से हटाने की कार्रवाई की गई है। जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में रविवार की देर रात आग लगे जिसमें 8 मरीजों की जलकर मौत हो गई।

मृतको के परिजनों को 10-10 लाख का मिलेगा मुआवजा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा मृतकों के परिवार को 10-10 लख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। राज्य सरकार के अस्पताल अधीक्षक के कार्यभार डॉक्टर मृणाल जोशी और ट्रोमा केंद्र की अधीक्षक का कार्यभार डॉक्टर बी एल यादव को सोपा गया है।

घटना की होगी हाई लेवल जांच

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।किसी भी दोषी को बक्सा नहीं जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस घटना की हाई लेवल जांच की जाएगी।

अस्पताल में पदस्थापित अधिशाषी अभियंता प्रमुख मुकेश सिंगल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। फायर सेफ्टी के लिए नियोजित एजेंसी एसके इलेक्ट्रिकल कंपनी की निवेदन निरस्त करके उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का निर्देश भी जारी किया गया है।