Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

CM भजनलाल शर्मा ने शुरू की नई व्यवस्था, अब FIR के लिए नहीं जाना होगा थाने, खुद ही हो जाएगा मुकदमा, जानें पूरी खबर

Rajasthan News: राजधानी जयपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विकसित भारत में पुलिसिंग विषय पर आयोजित हुआ है। आज गुरुवार को राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसकी शुरुआत की।

दो दिनों तक इस सम्मेलन में इस आधुनिक भारत में पुलिस व्यवस्था को और ज्यादा सशक्त बनाने की बात होगी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान एक बड़ा फैसला भी लिया है।

ई-विजिटर पोर्टल का शुभारंभ


इस सम्मेलन में पुलिस के कई बड़े अधिकारी सम्मेलन में मौजूद है . गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, मुख्य सचिव वी श्रीनिवास मौजूद सहित कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग भास्कर सावंत भी मौजूद रहे। इस दौरान ई विजिटर पोर्टल का शुभारंभ भी किया गया है।

राज्य में ई जीरो एफआईआर सिस्टम हुआ शुरू

राजस्थान में ई जीरो फिर सिस्टम की शुरुआत की गई है। इसके अनुसार 10 लख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में 139 हेल्पलाइन नंबरNCRB पोर्टल के माध्यम से मिलने वाली शिकायत स्वतः ही दर्ज हो जाएगी। लोगों को थाने जाकर शिकायत दर्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि खुद शिकायत दर्ज हो जाएगी।