Rajasthan weather update: राजस्थान में आज 16 दिसंबर से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई हिस्सों में सुबह के समय कोहरे की हल्की चादर देखने को मिल रही है। मौसम विज्ञान क्योंकि मन तो एक बार फिर से ठंड बढ़ने वाला है और तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो जाएगी।
राजस्थान की अधिकतर जिलों में आद्रता का स्तर सुबह 40% से 100% के बीच दर्ज किया गया है। राजधानी जयपुर और आसपास के क्षेत्र में भी सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में एक नया सिस्टम शुक्रिया होने वाला है।
तेजी से गिरेगा तापमान
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 16 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक राज्य में भयंकर ठंड पड़ने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से न्यूनतम तापमान मे गिरावट देखने को मिलेगी।
ठंड के साथ बढ़ रहा है प्रदूषण
एक तरफ राजस्थान में ठंड बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ राज्य में तापमान में भी गिरावट हो रही है। राजस्थान मे ठंड के साथ-साथ प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ गया है।
अलवर सिरोही सीकर जालौर नागौर दोसा पिलानी पाली चूरू भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ झुंझुनू डबोक श्रीगंगानगर जोधपुर अजमेर शहीद कई जिलों में ठंड बढ़ गई है इसके साथ ही साथ प्रदूषण का स्तर भी काफी बढ़ गया है।