Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान में यहां शुरू हुआ नए एयरपोर्ट का निर्माण कार्य, 423 करोड रुपए खर्च कर आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

Rajasthan News: राजस्थान से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। राज्य में कोटा के ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट पर एयर साइड के निर्माण कंपनी ने एयर साइड पर अपना सेटअप तैयार करने का काम शुरू कर दिया है।इसके अंतर्गत समतलीकरण समेत कई तरह के कार्य एयरपोर्ट पर किए जाएंगे।

कोटा के नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट पर एयर साइड का टेंडर वर्क हरियाणा के गुरुग्राम की कंपनी केसीसी बिल्डकॉन को मिला है। कंपनी के द्वारा 15 तारीख को ही सेटअप का काम पूरा कर लिया गया और बड़ी-बड़ी मशीन भी लगा दी गई है। एयरपोर्ट पर तेजी से काम किया जाएगा ताकि किसी भी तरह की देरी न हो सके।

423 करोड़ रुपए का है ये टेंडर

सामने जानकारी के अनुसार ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट पर कंपनी टेंडर के अंतर्गत उन्हें 3.2 किलोमीटर लंबी और 45 मीटर चोरी एयर स्ट्रिप और 12.5 किलोमीटर लंबी और 8 फीट ऊंची चार दिवारी एयरक्राफ्ट एप्रिन, लैंड लेवलिंग और कुछ सड़कें बनाने का काम शुरू कर दिया है। एयरपोर्ट पर कई तरह की आधुनिक सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

इस एयरपोर्ट के आसपास पर रनवे पर खास तरह की लाइट लगाई जाएगी।भविष्य में किसी भी तरह का प्लेन हादसा ना हो इसके लिए भी विशेष तरह का काम किया जाएगा।सरकार ने इसके लिए करोड़ों रुपए का टेंडर जारी किया है।

कोटा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए एयर साइड का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा सिटी साइड के कामों की तकनीकी बिड 15 दिसम्बर को खोली जाएगी। सिटी साइड का काम भी फरवरी में शुरू हो जाएगा।