Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

जल्द शुरू होगा जयपुर से जोधपुर के बीच बनने वाले एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य, किसानों के जमीन की कीमत हुई दोगुनी, जाने ताजा अपडेट

Jaipur Jodhpur Expressway : जयपुर जोधपुर के बीच 350 किलोमीटर के नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है। पहले जयपुर से जोधपुर के बीच की दूरी तय करने में 7 घंटे का समय लगता था लेकिन अब यह दूरी घटकर मात्र चार घंटे रह जाएगी। दोनों जिलों के बीच हाईटेक रूट होने से कनेक्टिविटी बढ़ेगी इसके साथ ही पर्यटन रोजगार और लॉजिस्टिक्स सेक्टर को भी काफी फायदा होगा।

राजस्थान में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण का फैसला लिया गया है। यह नया एक्सप्रेस वे जयपुर को पचपदरा से जोड़ेगा। इससे जयपुर से जोधपुर की दूरी कम हो जाएगी।

जयपुर जोधपुर के ग्रामीण इलाकों के जमीन के रेट में हुई बढ़ोतरी

इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की घोषणा होने के बाद जयपुर और जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र के जमीन के रेट में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अभी से ही किसानों के जमीन का रेट 2 गुना हो गया।

केंद्र सरकार के द्वारा इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को मंजूरी दे दी गई है और उम्मीद है कि अगले महीने से ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाए। इस नई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य का काम पूरा होने से ट्रैफिक जाम की समस्या कम हो जाएगी और परिवहन लागत में भी काफी कमी देखने को मिलेगी।

350 किलोमीटर लंबा होगा यह एक्सप्रेसवे

जयपुर पचपदरा एक्सप्रेस वे की लंबाई 350 किलोमीटर होगी जो की जयपुर से शुरू होकर किशनगढ़ अजमेर जोधपुर होते हुए पचपदरा तक जाएगी। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सफर के दौरान काफी आसानी आने लगेगी और लोग आसानी से लंबी दूरी की सफर भी तय कर पाएंगे।