Rajasthan Road News: जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटपूतली के पनियाला मोड़ से अलवर के बड़ौदामेव के बीच बनने वाले एक्सप्रेसवे का काम अब रफ्तार पकड़ने लगा है। किसानों को मुआवजा भी जल्द मिल जाएगा इसके साथ ही साथ इस एक्सप्रेसवे का काम तेजी से किया जाएगा ताकि इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य समय से पूरा कर लिया जाए।
इसका निर्माण कार्य पिछले साल शुरू हो गया था लेकिन भूमि अधिग्रहण का कार्य समय से पूरा नहीं हुआ, इसके कारण इसके निर्माण कार्य में देरी हो गई। अब इस परियोजना का काम तेजी से किया जा रहा है और उम्मीद है कि नए साल तक इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
कोटपूतली-पनियाला हाईवे सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। आपको बता दे की सड़क का काम पूरा होने के बाद पंजाब और हिमाचल प्रदेश से आने वाले गाड़ियों को राजस्थान आने में परेशानी नहीं होगी और वह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर भी आसानी से जा सकेंगे। इसका निर्माण कार्य 29% तक पूरा कर लिया गया है।
हाईवे के बनने से कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा और अलवर जिले की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। इसके निर्माण से क्षेत्र में औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। पनियाला में यह हाईवे अम्बाला ग्रीनफील्ड हाईवे और जयपुर-दिल्ली राजमार्ग से जुड़कर मल्टी-लेन जंक्शन का हब बनेगा।