Rajasthan News: राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के विकास के लिए 191 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भारत लौटते ही अजमेर के लोगों को यह तोहफा दिया है।
इस राशि से इस अस्पताल का विकास किया जाएगा। इस अस्पताल में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए super specialist block में छत पर हेलीपैड का निर्माण भी किया जाएगा ताकि एयर एंबुलेंस आ सके।
50 करोड़ की लागत से होगा अस्पताल का जीर्णोद्धार
इस अस्पताल का 50 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा।टोटल 240 करोड रुपए खर्च करके इस हॉस्पिटल का विकास होगा और इस Hospital में तमाम आधुनिक सुविधाएं रोगियों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
जल्द होगा अस्पताल का विकास
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने निर्देश दिया और इस अस्पताल के विकास का कार्य शुरू किया गया।इस अस्पताल में गंभीर मरीजों के लिए भी खास व्यवस्था की जाएगी। एयर एंबुलेंस की सुविधा भी मरीज के लिए की जाएगी ताकि मरीज गंभीर अवस्था में एयर एंबुलेंस के द्वारा इस अस्पताल में आ सके।