Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

बड़ी खुशखबरी: राजस्थान के इन जिलों में लगेंगे 162 करोड़ का डिफेंस प्लांट और 100 करोड़ की साइकलिंग यूनिट, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

Rajasthan News: राजस्थान में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा कई प्रयास किया जा रहे हैं। अब RIICO के द्वारा सोलर वेस्ट रीसाइकलिंग और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की दो कंपनियों को भूमि आवंटन की मंजूरी दी गई है।इस कदम से राजस्थान में सोलर वेस्ट का निस्तारण और रक्षा उत्पादन दोनों होगा। सबसे बड़ी बात है कि इससे लाखों युवाओं को रोजगार भी मिलेगी।

RIICO प्रबंध निदेशक शिवांगी स्वर्णकर ने जानकारी दिया कि उदयपुर खुर्द में इंपीरियल आर्मी प्राइवेट लिमिटेड को डिफेंस इकाई के लिए और विकसित भूमि दी गई है। कंपनी के द्वारा 162 करोड़ का निवेश कर अत्यधिक रक्षा उत्पादन संयंत्र यहां स्थापित किया जाएगा। राजस्थान सरकार के द्वारा एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी भी लाया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ बाड़मेर जिले के देव का गांव में वी-7 इवन इन्फोटेक कंपनी को और विकसित भूमि पर सोलर वेस्ट रीसाइकलिंग यूनिट लगाने की मंजूरी दी गई है। कंपनी यहां सोलर वेस्ट स्प्रेकिंग और रीसाइकलिंग फैसिलिटी स्थापित करेगी और इस प्रोजेक्ट में 100 करोड रुपए निवेश करेगी।

मल्टीमॉडल टर्मिनल्स कंपनी को पीएम गति शक्ति मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक टर्मिनल्स की स्थापना के लिए कुचामन डीडवाना जिले के RIICO औद्योगिक क्षेत्र परबतसर द्वितीय चरण में भूमि आवंटन किया गया है। बता दे कि हां 50 करोड रुपए खर्च किया जाएगा और परियोजना राजस्थान की लॉजिस्टिक पॉलिसी के अनुरूप होगी।