Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

इन दवाइयों का भूलकर भी ना करें सेवन, वरना हो सकते हैं गंभीर परिणाम, राजस्थान सरकार ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan News: बढ़ते ठंड में सर्दी खांसी बुखार के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।इसी बीच राजस्थान सरकार ने कुछ दवाइयां को लेकर अलर्ट जारी किया है जिसके बारे में हर व्यक्ति को जानना चाहिए। इन दवाइयां में गंभीर अमानक मिली है।

जेनोवोलएसएफ(एंब्रोक्सोल हाइड्रोक्लोराइड, टर्ब्यूटालीन सल्फेट, ग्वाइफेनेसिन एवं मेंथॉलसिरप) दवा गंभीर अमानक मिली है। इन दवाइयां को आमतौर पर सर्दी खांसी या फिर सांस से जुड़ी समस्याओं के इलाज में दिया जाता है।

एंब्रोक्सोलहाइड्रोक्लोराइड का दावा 15MG था, लेकिन टेस्ट में यह 10.35 MG पाया गया। जो 69% से भी कम है। मेंथॉल का दावा 1MG था, लेकिन यह 0.639MG ही पाया गया, जो 161.9% तक कम था।DEG(डाइएथिलीनग्लाइकोल) हानिकारक रासायनिक तत्व का स्तर 0.584% पाया गया, डॉक्टर को कहना है कि इसका स्तर 0.1% होना चाहिए।

अब इन सभी दवाइयां की जांच दोबारा से की जाएगी। 29 दिसंबर 2025 को अधिसूचना जारी करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा इस दवाई पर तत्कालीन रोक लगा दी गई है। ज्यादा निमेसुलाइड वाली दावों के निर्माण बिक्री और वितरण पर भी रोक लगा दी गई है।

निमेसूलाइड बहु उपयोगी दवा मानी जाती है जिसका कई तरह से उपयोग किया जाता है। यह गठिया मांसपेशियों में दर्द सिर दर्द और अन्य सूजन संबंधी इलाज में उपयोग किया जाता है लेकिन इसका अधिक उपयोग किडनी लीवर और पेट में गंभीर समस्या पैदा कर सकता है। यही वजह है कि इसके बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है।