Rajasthan News: नए साल से पहले राजस्थान के तीन मुख्य शहरों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य के जयपुर उदयपुर और जोधपुर जैसे शहरों में पर्यटकों के सुविधा के लिए डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस का संचालन किया जाएगा। राजधानी जयपुर में 30 और उदयपुर जोधपुर में 10-10 इलेक्ट्रिक बेसन का संचालन किया जाएगा।
सभी इलेक्ट्रिक बसों को मुख्य रूप से पर्यटन स्थलों के आसपास चलाया जाएगा ताकि पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े और वह आराम से मुख्य पर्यटन स्थलों तक का सफर तय कर सके।
एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से इन सभी बसों को जोड़ा जाएगा ताकि शहर में आने वाले पर्यटकों को पर्यटन स्थलों तक जाने में किसी भी तरह की समस्या ना हो। अगले 6 महीने में इन सभी इलेक्ट्रिक बेसन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जनवरी 2026 में बसों का ट्रायल किया जाएगा।
जयपुर में इन बसों का संचालन जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) की ओर से किया जाएगा। इन सभी बसों के संचालन होने से राज्य के लोगों को भी काफी फायदा होगा।
राजस्थान को 50 डबल डेकर बस
केन्द्र की ओर से देशभर में 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें दी जा रही हैं। इनमें से जयपुर को 1150 बसें मिलेंगी। इनके अतिरिक्त 50 डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस तीनों शहरों (जयपुर, जोधपुर, उदयपुर) के लिए दी जाएंगी। पूणे में इन बसों की टेस्टिंग पूरी हो गई है। अब शहरों में इनकी टेस्टिंग की जाएगी।