Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan News: राजस्थान के इस रूट पर 2026 तक दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेने, दिल्ली मुंबई से मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

Rajasthan News: दोसा गंगापुर सिटी रेलवे ट्रैक पर विद्युतीकरण का काम बेहद तेजी से किया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों को जल्दी लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है और इसके लिए टोटल 143 करोड रुपए का बजट रखा गया है। इस महत्वपूर्ण रेलवे परियोजना का काम साल 2026 तक पूरा कर दिया जाएगा।

इस ट्रैक का काम पूरी होने के बाद यह बेहद महत्वपूर्ण ट्रैक हो जाएगा और इस ग्रुप पर दिल्ली अहमदाबाद तथा दिल्ली मुंबई के लिए ट्रेन चलने लगेगी। विद्युतीकरण के बाद इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र को सीधे लंबी दूरी की गाड़ियों का लाभ मिलने लगेगा।

इस बदलाव का सीधा फायदा दौसा लालसोट वामन वास और गंगापुर सिटी सहित पूरे क्षेत्र को मिलने वाला है। इससे शहर तक आवागमन बेहद आसान हो जाएगा इसके साथ ही कनेक्टिविटी से क्षेत्र के उद्योगों को भी काफी लाभ मिलेगा और इस क्षेत्र में आर्थिक तरक्की होगी।

रेलवे ट्रैक पर अभी के समय में विद्युत पोल खड़े करने का काम तेजी से किया जा रहा है और मजदूर रात दिन काम में जुटे हुए हैं। विद्युत फुल खड़ी करने के बाद इस क्षेत्र का काफी विकास हो जाएगा। पहले यह परियोजना धीरे-धीरे पुरी की जा रही थी लेकिन रेलवे ने अब वार्निंग दिया है कि काम में किसी भी तरह की समस्या नहीं आनी चाहिए जल्द से जल्द काम पूरा किया जाए।