Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान के इस एक्सप्रेस-वे परियोजना के खिलाफ किसानों का फूंटा गुस्सा, बोले – चुप नहीं बैठेंगे

Bharatmala Expressway Project: राजस्थान की अजमेर जिले के नसीराबाद में भारतमाला एक्सप्रेसवे का विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को किसान सड़क पर उतर पड़े और बड़ी संख्या में किसानों ने एकत्रित होकर उपखंड अधिकारी के कार्यालय के आगे जोरदार प्रदर्शन किया।

इस दौरान किसानों ने कहा कि हम अपना अधिकार नहीं छीनने देंगे इसके साथ ही किसानों ने यह भी कह दिया कि सरकार हमारी जमीन नहीं छीन सकती। अगर सरकार हमारा जमीन छीनी तो हम चुप नहीं बैठेंगे। किसानों ने इस एक्सप्रेसवे के निर्माण को तुरंत बंद करने के लिए कहा।

बिना सहमति और मुआवजे के अधिग्रहण का आरोप

किसानों ने सरकार पर आरोप लगाया कि भारतमाला एक्सप्रेसवे परियोजना लागू करने से पहले सरकार ने ना तो किसानों की राय ली है नहीं उन्हें उचित मुआवजा दिया गया है।

किसानों ने कहा कि सरकार के द्वारा इसे परियोजना को उद्योगपतियों के फायदे के लिए लाया गया है। इससे किसानों को बस नुकसान ही होगा इसलिए सरकार को इसके बारे में सोचना चाहिए।

आंदोलन तेज करने की चेतावनी


प्रदर्शन के समापन पर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा. ज्ञापन में भारतमाला एक्सप्रेस-वे परियोजना को तत्काल निरस्त करने, किसानों की जमीन का अधिग्रहण रोकने और भविष्य में किसी भी विकास परियोजना में किसानों की सहमति, उचित मुआवजा व पुनर्वास सुनिश्चित करने की मांग की गई। किसानों ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर सरकार यह आंदोलन वापस नहीं लेते हैं तो हम और तेज आंदोलन करेंगे।