Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan News: राजस्थान के इस एक्सप्रेसवे के विरोध में उतरे किसान, बड़ा आंदोलन करने की दी चेतावनी

Rajasthan News : राजस्थान के कोटपूतली से किशनगढ़ तक प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना का विरोध शुरू हो गया है। रिंग्स के सरगोठ गांव स्थित NH 52 पर राष्ट्रीय किसान महासभा के बैनर तले किसान चौपाल का आयोजन किया गया था।

इस चौपाल में काफी सारे किसान इकट्ठे हुए थे और किसानों ने जमकर कोटपूतली से किशनगढ़ तक बनने वाले एक्सप्रेसवे का विरोध किया। किसानों में इस एक्सप्रेसवे को लेकर काफी रोष दिखाई दे रहा है।

किसानों ने बताया कि करीब 6906 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 181km लंबे इस एक्सप्रेस-वे से किसानों की खेती बर्बाद हो रही है। किसानों ने कहा कि यहां की जमीन काफी ज्यादा उपजाऊ है और हम किसी भी कीमत पर इस जमीन को बर्बाद नहीं होने दे सकते। किसानों ने कहा कि हमारा खेत बर्बाद होगा और आजीविका पर संकट मंडरा सकता है।

सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता बनवारी कुड़ी ने कहा की हम देश के विकास का विरोध नहीं करते हैं लेकिन हम अपने उपजाऊ जमीन को सरकार को छीनने नहीं देंगे चाहे इसके लिए कुछ भी हो जाए।

किसानों ने कहा कि हमने सरकार से कहा था कि पहले पुरानी सड़क और हाईवे को दुरुस्त कराया जाए नई परियोजनाओं के नाम पर हमारी जमीन नहीं छीनी जाए।इस मौके पर पंचायत प्रशासक मोहनलाल काकोड़िया, गजानंद यादव, सुरेंद्र सिंह बेनीवाल,ओमप्रकाश शर्मा, हरलाल सिंह यादव, प्रदीप शर्मा, रिंकू पारीक, मुकेश डीएम सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।