Rajasthan News: नौकरी में फर्जीवाड़ा करने वाले 38 कांस्टेबलों के खिलाफ राजस्थान में मुकदमा दर्ज किया गया है। SOG मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर एसपी जालौर के द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी के द्वारा 2018 और 2021 की भर्ती प्रक्रिया में संदिग्ध उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की गई और जांच में गड़बड़ी सामने आने के बाद सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
31 जुलाई 2024 को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एसओजी जयपुर ने पिछले 5 सालों में हुई भर्तियों में फर्जी दस्तावेज दिखाने वाले और डमी कैंडिडेट्स को परीक्षा में बिठाकर सरकारी नौकरी प्राप्त करने वालों के खिलाफ जांच का निर्देश दिया।
जांच का मुख्य आधार था की परीक्षा देने वाले और नौकरी करने वाले लोक सेवक एक ही व्यक्ति है या अलग-अलग है। सगन जांच के बाद कई लोगों के सिग्नेचर और फोटो नहीं मिले वहीं कई लोगों के डॉक्यूमेंट में भी फर्जीवाड़ा देखने को मिला।
पुलिस निरीक्षक के द्वारा इसके बाद 38 लोगों के ऊपर केस दर्ज किया गया है। अचानक 38 लोगों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पुलिस महकमे हड़कंप मच गया है। पुलिस कांस्टेबल
जैसाराम, दिनेश कुमार, अर्जुन कुमार, घेवरचंद, यशवंतसिंह, दिनेश कुमार, बदाराम, गोपीलाल, हरीश कुमार, नरपतसिंह, दिनेश कुमार, नपाराम, सुरेश कुमार, चतराराम, सुरेश कुमार, भाणाराम, रमेश कुमार, सुशीला कुमारी, शांतिलाल, देवीसिंह, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, डूंगरा राम, रेवन्तीरमण और खुशीराम के खिलाफ मामले दर्ज किए गए।