Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

लगातार हो रहा है सड़क दुर्घटनाओं के बाद CM भजनलाल शर्मा सख्त, अधिकारियों को दिया ये आदेश, अब इन ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई

Rajasthan News: राजस्थान में पिछले कई दिनों से एक के बाद एक सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अब सड़क सुरक्षा और नागरिकों के सुविधाओं को लेकर सख़्ती दिखाई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 30 दिसंबर तक राजस्थान में विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है। राज्य में विशेष अभियान चलाकर शहरी निकायों को सड़क, फुटपाथ और डिवाइडरों के मरम्मत के साथ ही स्वच्छता यातायात संकेत लगाने और अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है।

राजस्थान में चलेगा विशेष अभियान

अभियान के तहत सभी शहरों में अनाधिकृत रोड कट तुरंत बंद किए जाएंगे। साथ ही सड़कों के जंक्शन के पास की झाड़ियों को हटाया जाएगा, ताकि दुर्घटनाओं की आशंका कम हो। राज्य के ज़ेबरा क्रॉसिंग को फिर से नया किया जाएगा इसके साथ ही साथ रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे ताकि सड़क दुर्घटनाएं कम हो सके।

यह भी होगा


-टूटे फेरो कवर और मैनहोल कवर की मरम्मत, नाले-नालियों को ढका जाएगा


-भीड़भाड़ वाले स्थानों पर डिवाइडर पर मजबूत रेलिंग लगाए जाएंगे


-नियमित रूप से सड़कों से अतिक्रमण हटाएंगे
-व्यावसायिक वाहनों के लिए तय पार्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित होगी

खुदाई से पहले जानकारी देना जरूरी, उल्लंघन पर कार्रवाई


सड़क खुदाई के सभी कार्यों को शुरू करने से पहले उनकी जानकारी सीबीयूडी ऐप पर दर्ज करना अनिवार्य होगा। बिना जानकारी दिए अगर कोई काम किया जाता है तो इसकी जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी और उसपर कार्रवाई की जाएगी।