Rajasthan news : राजस्थान में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं जिसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा एक्शन लिया है। अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का लाइसेंस तुरंत रद्द कर दिया जाएगा। परिवहन पुलिस और सार्वजनिक निर्माण विभाग संयुक्त रूप से आज 4 नवंबर से लेकर अगले 15 दिनों तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाएगा। बीती रात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की आवाज पर ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई। इसमें कई बड़े फैसले लिए गए।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिला सड़क सुरक्षा समिति के नियमित बैठक नहीं लेने वाले जिला कलेक्टर से भी जवाब मांगा है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है की आंखों की जांच रिपोर्ट गलत होने पर भी पैसे लेकर उसे सही दिखाने वाले डॉक्टर पर तुरंत कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने 15 नवंबर से 15 फरवरी तक राज्य के सभी ट्रक चालकों की आंखों के जांच करने का निर्देश जारी किया है।
ओवर स्पीड में बार-बार चालान होने पर लाइसेंस हो जाएगा रद्द
मुख्यमंत्री ने परिवहन और पुलिस विभाग को निर्देश दिया है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और ओवर स्पीड के बार-बार चालान होने वाले वाहन चालकों का लाइसेंस कैंसल कर दिया जाए। उन्होंने सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य में चिन्हित ब्लैक स्पॉट को जल्द ठीक करवाने और राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध कट को जल्द बंद करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है।
अवैध ढाबो और पार्किंग के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने NHAI को आदेश दिया है कि भारतमाला राष्ट्रीय राजमार्ग और दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारा के आसपास जितने भी अवैध निर्माण है सबको तुरंत हटाया जाए। अवैध ढाबों को भी हटाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण सड़क परिवहन चालकों के लिए जरूरी स्थान पर रिफ्लेक्टर लगाए जाए। लाइसेंस नवीनीकरण के नियमों का पालन किया जाए।