Pension New Rule: आप अगर पेंशनधारी हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। उत्तर प्रदेश के बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है अब उन्हें पेंशन के लिए दफ्तरों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। यूपी के पेंशनधारियों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है।
अब पात्रों की पहचान और सत्यापन अब फैमिली आइडी ‘एक परिवार एक पहचान’ प्रणाली के माध्यम से स्वतः किया जाएगा जिससे किसी भी पात्र व्यक्ति से 60 वर्ष का होते ही उसकी पेंशन खाते में पहुंचना शुरू हो जाएगी।
यूपी के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने जानकारी दिया कि यूपी में बीते कुछ सालों में कई पेंशनधारी इस योजना से जुड़े हुए हैं। मंत्री ने बताया कि पेंशनधारियों की शिकायत के बाद अब सरकार ने पेंशन प्रक्रिया को और ज्यादा पारदर्शी बनाने का फैसला लिया है। अब 60 साल होने के बाद अपने आप पेंशन आने लगेगा।
पात्र वृद्धजनों को प्राथमिकता
समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक अमरजीत सिंह ने बताया कि विभाग का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र वृद्धजन पेंशन लाभ से वंचित न रहे। इसी क्रम में वर्ष 2025 में 9.83 लाख नए पात्र वृद्धजनों को योजना से जोड़ा गया है, जबकि वर्ष 2024 में यह संख्या 7.08 लाख रही थी।