Rajasthan News: राजस्थान के धार्मिक स्थलों पर यात्रा करना अब सुगम होने वाला है। धार्मिक स्थलों के लिए अब अतिरिक्त रोडवेज बसें चलाई जाएंगी। रोडवेज बसों के बेड़े में 750 नई बसों का इजाफा होने वाला है। अब कम समय में निरंतर बसे मिल पाएंगी। सामने जानकारी के अनुसार 445 एक्सप्रेस बसें, 127 नॉन एसी बसें, 10 एसी बसें, 50 स्लीपर श्रेणी नॉन एसी बस और 25 एसी बस चलाई जाएंगी। बता दे कि यह सभी बस अनुबंध के आधार पर रोडवेज प्रशासन लेगा।
अनुबंध पर बसे लेने के लिए रोडवेज के द्वारा टेंडर जारी कर दिया गया है और जल्द इसके लिए फाइनेंशियल बिड भी खोल दी जाएगी। नई बसों के आने के बाद रोडवेज बेड़े में टोटल 4000 बसें शामिल हो जाएंगी। पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में बसों की खरीद नहीं होने से अनुबंध और सरकारी बसों की संख्या घटकर 2500 रह गई थी।
हालांकि एक बार फिर से भजनलाल शर्मा सरकार के द्वारा कई रूटों पर नहीं बसों का संचालन किया जाएगा ताकि लोगों को सफल के दौरान परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। राजस्थान सरकार खासकर धार्मिक स्थलों के रोड पर ज्यादातर बस चलाने की कोशिश कर रही है ताकि श्रद्धालु आसानी से धार्मिक स्थल तक पहुंच सके।
गोवर्धन जी सालासर और रामदेवरा के लिए चलेंगी बस
रोडवेज प्रशासन के द्वारा पिछले 2 साल में 60 से 80 वर्ष के आयु के वरिष्ठ नागरिकों को राज्य सीमा में यात्रा करने का छूट 30 परसेंट से बढ़कर 50% कर दिया गया। अब गोवर्धन जी सालासर और रामदेवरा के रोड पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा ताकि श्रद्धालु आसानी से इन सभी धार्मिक स्थलों तक पहुंच सके।