Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Khatu Shyam Ji Temple: खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए जरूरी खबर, नए साल पर दर्शन करने से पहले जरुर पढ़े ये खबर

Khatu Shyam Ji Temple : खाटू श्याम के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। खाटू श्याम जी में VIP दर्शन पर 5 जनवरी तक रोक लगाई गई है। एकादशी और नए साल पर भक्तों की भीड़ देखते हुए खाटू श्याम मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन है यह बड़ा फैसला लिया है। 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक VIP दर्शन पर रोक लगा दी गई है।

मंदिर प्रशासन के अनुसार इस बारे एकादशी और नए साल पर 15 लाख भक्त खाटू श्याम मंदिर में आ सकते हैं। खाटू श्याम मंदिर में किसी भी VIP गेस्ट का स्वागत इस बार नहीं किया जाएगा क्योंकि इस बार खाटू श्याम मंदिर विशेष करके भक्तों के लिए खोला जाएगा।

VIP दर्शन के नाम पर ऐंठ रहे पैसे

VIP दर्शन के नाम पर कई पैसा एठने वाले गिरोह खाटू श्याम मंदिर में सक्रिय हो चुके हैं जो की दर्शन के लिए 500 से ₹1000 तक लेते हैं। 22 दिसंबर को बाबा पार्किंग से लपका गिरोह को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद से यहां की प्रशासन सतर्क हो चुका है।