RSSB News: राजस्थान में भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों को केंद्र ढूंढने में दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक नई व्यवस्था लागू किया। अब परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र आवंटन के साथ ही केंद्र का लोकेशन लिंक भी मिल जाएगा ताकि उम्मीदवार जान सके कि केंद्र किस इलाके में है और वहां जाने के लिए उन्हें कितने किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी।
चयन बोर्ड वेबसाइट पर केन्द्रो की सूची के साथ लोकेशन भी जारी किया जाएगा। आगामी भर्ती परीक्षा में इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा।
क्यों लागू की गई यह व्यवस्था?
परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसलिए इस व्यवस्था को लागू किया गया है। कई बार एक ही नाम के अलग-अलग केंद्र होते हैं ऐसे में परीक्षार्थी भ्रमित हो जाते हैं और गलत केंद्र पर पहुंच जाते हैं इसके साथ ही परीक्षा केंद्र ढूंढने में भी अभ्यर्थियों को दिक्कत होती है। इसलिए नहीं व्यवस्था को लागू किया गया है।
अभी कुछ समय पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में एक कल परी की परीक्षार्थियों का समय बदलने का फैसला किया था। अब परीक्षाएं सुबह 10:00 के बजे 11:00 से शुरू होगी वहीं परीक्षा केंद्र पर 45 मिनट पहले हर हाल में आपको पहुंचना होगा।
अभ्यर्थियों के तरफ से आया बड़ा सुझाव
अभ्यर्थियों की ओर से आया सुझाव देखते हुए बोर्ड ने यह बड़ा फैसला लिया है। परीक्षा केदो की लोकेशन जारी की जाएगी। इससे अभ्यर्थियों को काफी ज्यादा राहत मिलेगी।