Indian Railway: कोटा से पटना जाने वाली यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। कोटा से पटना के लिए नई ट्रेन चलेगी जिसका सीधा फायदा राजस्थान उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों को होगा। चौघड़िया से बिहार के दानापुर तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन को नियमित साप्ताहिक सेवा के रूप में मंजूरी दी गई है। ट्रेन नंबर 19801/ 19802 के तहत नियमित तौर पर इस गाड़ी का संचालन किया जाएगा।
पूर्व में चौघड़िया दानापुर स्पेशल ट्रेन गाड़ी नंबर 09819/09820 के तौर पर सप्ताह में एक दिन चलती थी अब इस ट्रेन को स्पेशल से नियमित सेवा में बदलने के बाद यात्रियों को उत्तर भारत और बिहार तक सीधी रेल कनेक्टिविटी दी जाएगी। इसका सीधा फायदा विद्यार्थी और नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों को मिलेगा।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 19801 सोगरिया से हर सोमवार दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी और मंगलवार सुबह 10 बजे दानापुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 19802 दानापुर से प्रत्येक मंगलवार दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी और बुधवार सुबह 11 बजे सोगरिया लौटेगी।
ट्रेन बारां, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मुड़वारा, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिंवकी, विंध्याचल, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।