Indian Railway train cancelled list: हमारे देश भारत में बड़े पैमाने पर लोग ट्रेन से सफर करते हैं।ट्रेन से सफर करना आरामदायक होता है लेकिन कई बार रेलवे के द्वारा तकनीकी कारणों की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया जाता है।
रेलवे ने जम्मू मंडल पर कठुआ माधोपुर पंजाब स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी काम को देखते हुए जम्मू तवी की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को आशिक और पूर्ण रूप से रद्द कर दिया है। जोधपुर रेल मंडल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने जानकारी दिया कि जोधपुर होकर गुजरने वाली 4 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
तकनीकी कार्यों की वजह से इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। अगर आपको ट्रेन से सफर करना है तो एक बार आप कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लीजिए। तो आईए देखते हैं किन ट्रेनों को रेलवे ने किया है रद्द….
पूर्ण रूप से रद्द ट्रेनें
14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार Express -3 दिसंबर तक Cancle , 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार Express-30 नवंबर तक Cancle , 19107 भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन आरएस Express -29 मार्च 2026 तक Cancle , 19108 शहीद कप्तान तुषार महाजन आरएस-भावनगर टर्मिनस Express-30 मार्च 2026 तक Cancle ।
आंशिक रद्द ट्रेनें
14803 भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 31 मार्च 2026 तक पठानकोट तक ही चलेंगी।
(पठानकोट-जम्मूतवी खंड आंशिक रद्द)
14804 जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस 1 अप्रेल 2026 तक पठानकोट से ही चलेगी।
(फिरोजपुर कैंट-जम्मूतवी खंड आंशिक रद्द)
19224 जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस 1 अप्रेल 2026 तक फिरोजपुर कैंट से ही चलेगी।
(जम्मूतवी-फिरोजपुर कैंट खंड आंशिक रद्द)
अगर आपको ट्रेन से कहीं सफर करना है तो निकलने से पहले इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट रेलवे के ऑफिसियल वेबसाइट पर जरूर चेक कर लीजिए।पूर्ण और आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों की पूरी लिस्ट और इससे जुड़ी जानकारी आपको रेलवे के ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगी।