Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

9 नवंबर से 12 दिसंबर तक जयपुर से चलने वाली यह 48 ट्रेने रहेंगी प्रभावित, सफर से पहले देखें पूरी लिस्ट

Indian railway news: जयपुर रेलवे स्टेशन पर री डेवलपमेंट का काम चल रहा है। 9 से 12 दिसंबर तक जयपुर स्टेशन से चलने वाली ट्रेन प्रभावित रहेंगी। वंदे भारत शताब्दी सहित कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहने वाला है।

आने वाले समय में अगर आपको कहीं सफर करना है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लीजिए वरना आपकी परेशानियां बढ़ सकती है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 23 नवंबर को जोधपुर भोपाल, भोपाल जोधपुर और जयपुर भोपाल ट्रेन और 24 नवंबर को भोपाल जयपुर ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिल रहने वाली है।

24 नवंबर को हैदराबाद-जयपुर, 26 नवंबर को जयपुर-हैदराबाद, उदयपुर सिटी-जयपुर (9, 14, 17, 18, 21 नवंबर से 10 December तक एव 13 दिसंबर को), जयपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 23, 30 November और 7 December को, खातीपुरा-मुबई सेंट्रल ट्रेन 23, 30 November , 6, 7 और 9 December को, जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन 9, 14, 17, 18, 21 नवंबर से 10 December और 13 December को, ओखा-जयपुर-ओखा एक्सप्रेस 8 December को, नागपुर-जयपुर ट्रेन 13, 20, 27 November व 11 दिसंबर को, जयपुर-नागपुर ट्रेन 14, 21, 28 November और 12 December को तक ही चलेंगी क्योंकि इस ट्रेन को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है।

दुर्गापुरा से चलेंगी ये ट्रेनें


जयपुर-पुणे Train 11, 15, 18, 22 November और 2, 6, 9, 13 December को और पुणे-जयपुर ट्रेन 13, 26, 30 November और 7 December को, मुंबई सेंट्रल-जयपुर ट्रेन 21 नवंबर से 8 December तक, जयपुर-मुंबई सेंट्रल ट्रेन 22 November से 9 December तक, जयपुर-चेन्नई ट्रेन 23 December को दुर्गापुरा से ही चलेगी ।

ये ट्रेनें सांगानेर से चलेंगी


बांद्रा टर्मिनस-जयपुर ट्रेन 8, 11, 13, 16, 18, 20, 25, 27, 29 November और 2, 9, 11 December को। जयपुर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 10, 17, 24 नवंबर और 1, 8 दिसंबर को, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 11, 18, 25 नवंबर और 12, 9 दिसंबर को,राजेंद्र नगर टर्मिनस-अजमेर ट्रेन 26 नवंबर और 3 दिसंबर को, अजमेर-राजेंद्र नगर टर्मिनस ट्रेन 28 नवंबर और 5 दिसंबर को सांगानेर से चलेंगी ।

ये ट्रेनें होंगी री-शेड्यूल


मुंबई सेंट्रल-हिसार, अजमेर-सियालदाह, जोधपुर-वाराणसी सिटी, इंदौर-भगत की कोठी, बीकानेर-कोलकाता, मुंबई सेंट्रल-हिसार ट्रेन अलग-अलग समय पर रीशेड्यूल होकर चलेगी।

ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी


दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस, काठगोदाम-जैसलमेर, अजमेर-किशनगंज, हिसार-हैदराबाद, पोरबंदर-मुजफरपुर, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-साबरमती, पोरबंदर-दिल्ली सराय, दिल्ली सराय-पोरबंदर, सुल्तानपुर-साबरमती, वाराणसी-साबरमती, एर्नाकुलम-अजमेर, अजमेर-एर्नाकुलम, दुर्ग-अजमेर, लखनऊ-साबरमती, अयोध्या कैंट-भावनगर टर्मिनस, अजमेर-सोलापुर, सोलापुर-अजमेर, विशाखापट्टनम-भगत की कोठी ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी।