Indian Railway News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। इंडियन रेलवे के द्वारा 9 नवंबर से लेकर 12 दिसंबर तक जयपुर से चलने वाली कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है वहीं कई ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल कर दिया है। 34 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है इसके अलावा 20 ट्रेनों का रूट बदला गया है और 14 ट्रेनों को रेगुलेट किया गया है।
इंडियन रेलवे के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आंशिक रद्द होने वाली अधिकांश ट्रेन शहर के अन्य स्टेशन जैसे खातीपुरा और दुर्गापूरा से संचालित की जाएगी।23 नवंबर को जोधपुर भोपाल,भोपाल जोधपुर और जयपुर भोपाल ट्रेन तथा 24 नवंबर को भोपाल जयपुर ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिल की गई है।
इन ट्रेनों को आंशिक रूप से किया गया कैंसिल
अजमेर से संचालित होंगी ये ट्रेने: 24 नवंबर को हैदराबाद-जयपुर, 26 नवंबर को जयपुर-हैदराबाद, उदयपुर सिटी-जयपुर (9, 14, 17, 18, 21 नवंबर से 10 दिसंबर तक तथा 13 दिसंबर को) शामिल हैं।
जयपुर-हैदराबाद Special Train 23, 30 नवंबर और 7 दिसंबर को, खातीपुरा-मुम्बई सेंट्रल ट्रेन 23, 30 नवंबर, 6, 7 और 9 दिसंबर को, जयपुर-उदयपुर सिटी Train 9, 14, 17, 18, 21 नवंबर से 10 दिसंबर और 13 दिसंबर को, ओखा-जयपुर-ओखा Expresse 8 दिसंबर को, नागपुर-जयपुर ट्रेन 13, 20, 27 नवंबर व 11 दिसंबर को, जयपुर-नागपुर ट्रेन 14, 21, 28 नवंबर और 12 दिसंबर को शामिल हैं।
दुर्गापुरा से संचालन: जयपुर-पुणे ट्रेन 11, 15, 18, 22 नवंबर और 2, 6, 9, 13 दिसंबर को तथा पुणे-जयपुर ट्रेन 13, 26, 30 नवंबर और 7 दिसंबर को।
मुंबई सेंट्रल-जयपुर ट्रेन 21 नवंबर से 8 दिसंबर तक, जयपुर-मुंबई सेंट्रल ट्रेन 22 नवंबर से 9 दिसंबर तक, जयपुर-चेन्नई ट्रेन 23 नवंबर को दुर्गापुरा से ही संचालित होगी।
सांगानेर से संचालित ट्रेनें: बांद्रा टर्मिनस-जयपुर ट्रेन 8, 11, 13, 16, 18, 20, 25, 27, 29 नवंबर और 2, 9, 11 दिसंबर को।जयपुर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 10, 17, 24 नवंबर और 1, 8 दिसंबर को, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 11, 18, 25 नवंबर और 12, 9 दिसंबर को। राजेंद्रनगर टर्मिनस-अजमेर ट्रेन 26 नवंबर और 3 दिसंबर को, अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनस ट्रेन 28 नवंबर और 5 दिसंबर को सांगानेर से संचालित होगी।
मथुरा-जयपुर-मथुरा ट्रेन 9 नवंबर से 13 दिसंबर तक, प्रयागराज-लालगढ़-लालगढ़ ट्रेन 8 नवंबर से 12 दिसंबर तक, आगरा फोर्ट-अजमेर-आगरा फोर्ट ट्रेन 22 नवंबर से 9 दिसंबर तक, नई दिल्ली-दौराई-नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन 9 नवंबर से 13 दिसंबर तक।अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन 9, 14, 22, 23, 24 नवंबर और 6, 9 दिसंबर को, जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन 8, 13, 21, 22, 23 नवंबर और 5, 8 दिसंबर को खातीपुरा से ही संचालित होगी।
कोटा तक सीमित ट्रेनें
जबलपुर-अजमेर ट्रेन 21 नवंबर से 8 दिसंबर तक, अजमेर-जबलपुर ट्रेन 22 नवंबर से 9 दिसंबर तक कोटा तक ही संचालित होगी। कोटा से अजमेर तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों का रेलवे ने बदल दिया रूट
दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस, काठगोदाम-जैसलमेर, अजमेर-किशनगंज, हिसार-हैदराबाद, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर, श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-साबरमती, पोरबंदर-दिल्ली सराय, दिल्ली सराय-पोरबंदर, सुल्तानपुर-साबरमती, वाराणसी-साबरमती, एर्नाकुलम-अजमेर, अजमेर-एर्नाकुलम, दुर्ग-अजमेर, लखनऊ-साबरमती, अयोध्या कैंट-भावनगर टर्मिनस, अजमेर-सोलापुर, सोलापुर-अजमेर, विशाखापट्टनम-भगत की कोठी ट्रेनें बदले रूट से संचालित होंगी।