Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

दिवाली बाद राजस्थान के इस जिले में इंटरनेशनल पार्सल सेवा की होगी शुरुआत, अब देश-विदेश तक पहुंचेगा राजस्थान का ब्रांड

Rajasthan News: डाक विभाग के द्वारा दिवाली के बाद पुष्कर में राज्य का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय पार्सल सेवा केंद्र का स्थापना किया जाएगा। दिवाली के बाद इस केंद्र को पूरी तरह से शुरू कर लिया जाएगा। फिलहाल इसका निर्माण कार्य चल रहा है और 90% तक काम पूरा हो गया है। इस अत्याधुनिक केंद्र की लागत 30 लाख रुपए है और इसके खुलने से राजस्थान को काफी फायदा होगा। राजस्थान का ब्रांड अब पूरे देश दुनिया में पहुंचेगा।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है यह पार्सल केंद्र

डाक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नए केंद्र के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन का निर्माण किया गया है और इसमें बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। बैठने के लिए आरामदायक व्यवस्था की गई है। इस केंद्र के माध्यम से रोजाना हजारों पार्सल भेजे जाएंगे और हजारों पार्सल प्राप्त किए जाएंगे।

व्यापार और पर्यटन को होगा काफी लाभ

अधिकारियों ने जानकारी दिया कि पुष्कर अंतरराष्ट्रीय पार्सल केंद्र के खुलने से व्यापार और पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। पुष्कर शहर पर्यटन का मुख्य केंद्र है और यहां देश के सभी हिस्सों से लोग आते हैं। पुष्कर में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं यही वजह है कि यहां अंतरराष्ट्रीय पार्सल केंद्र खोला गया है ताकि देश दुनिया तक राजस्थान का पार्सल पहुंच सके।

यह परियोजना डाक विभाग का एक बड़ा कदम है क्योंकि इसके शुरू होने के बाद करोड़ का कारोबार होगा। सामने जानकारी के अनुसार यहां सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ इस बात पर भी ध्यान दिया जा रहा है कि कौन सा स्टाफ अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के साथ प्रभावी ढंग से व्यवहार कर पाएगा। विदेशी पर्यटकों के साथ भाषा संबंधी दिक्कत ना हो इसको लेकर भी तैयारी की जा रही है। पुष्कर का यह अंतरराष्ट्रीय पार्सल केंद्र देश के साथ ही विदेश में भी अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा।