Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने बेच दी दुकान और जमीन, 27 लाख का लिया कर्ज, अब कार्तिक ने रचा इतिहास

IPL 2026 KARTIK SHARMA: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में राजस्थान के भरतपुर निवासी कार्तिक शर्मा ने इतिहास रचा है। कार्तिक शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने मोटी रकम देकर खरीदा है जिसकी कल्पना कभी भी कार्तिक ने नहीं की थी। कार्तिक शर्मा के पिता ट्यूशन पढ़ाते हैं वहीं उनकी मां आशा में काम करती है। आईपीएल 2026 में कार्तिक शर्मा को रिकॉर्ड रकम मिला है जिसके बाद सब लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।

भरतपुर के कार्तिक ने रचा इतिहास

भरतपुर के कार्तिक शर्मा को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स में 14.20 करोड़ में खरीदा है। इसके पहले उत्तर प्रदेश के 20 साल के प्रशांत वीर को भी चेन्नई ने इतना ही रकम देकर खरीदा था। यह दोनों खिलाड़ी 30 लख रुपए के बेस प्राइस के थे लेकिन इन्हें रिकॉर्ड रकम मिला है।

कार्तिक शर्मा राजस्थान के विकेटकीपर और एक आक्रामक बल्लेबाज भी है। शुरुआत में उन्होंने चेहरा अकादमी में ट्रेनिंग ली फिर जयपुर के अरावली क्रिकेट अकादमी में प्रेक्टिस किया। कार्तिक शर्मा को रिकॉर्ड कीमत मिलने के बाद भरतपुर जिले में खुशी देखने को मिल रही है। एक गरीब परिवार का बच्चा कैसे इतना बड़ा नाम बना लिया।

अपने बेटे को आगे बढ़ाने के लिए कार्तिक शर्मा के पिता मनोज शर्मा ने दो दुकान बेच दी और जमीन भी बेच दी। उनकी मां आशा वर्कर है और वह भी अपने बेटे को हर संभव मदद करती हैं।

पिता ने अपने बेटे को क्रिकेटर बनने के लिए 27 लख रुपए का कर्ज ले लिया अब 14 करोड़ से अधिक कीमत में कार्तिक शर्मा को खरीदा गया है जो कि पूरे भरतपुर के लिए बड़ी बात है।