Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

जयपुर मेट्रो का होगा विस्तार, इन जगहों पर 10 नए एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन का होगा निर्माण, पढ़े पूरी खबर

Jaipur Metro: राजधानी जयपुर में मेट्रो विस्तार की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। दिसंबर के अंत तक या जनवरी के पहले सप्ताह में मेट्रो फेज 2 का काम शुरू होने की उम्मीद है। राजस्थान मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा इसके लिए निविदा जारी कर दी गई है और पहले चरण के काम के लिए 1145.14 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। 34 महीने में काम पूरा कर लिया जाएगा इसके लिए 11 किलोमीटर के एरिया में 10 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।

आपको बता दे की जयपुर में मेट्रो फेज 2 का काम 6 से 7 चरणों में पूरा किया जाएगा। बाकी चरणों की निविदा प्रक्रिया अगले डेढ़ से 2 महीने में पूरी हो जाएगी। सबसे बड़ी बात है कि इसके लिए केंद्र सरकार से आर्थिक सहयोग मिलने वाला है।

जयपुर मेट्रो के निदेशक वैभव गालरिया और अन्य अधिकारी इस समय यूरोप दौरे पर गए हैं। वहां कोई मेट्रो की नई तकनीक को समझेंगे जो की फेस टू में लागू किया जाएगा।

पहले चरण में यहां बनेगा स्टेशन

प्रहलादपुरा, मानपुरा, बिलवा कला,बिलवा, गोनेर मोड, सीतापुरा, जेईसीसी, कुम्भा मार्ग, हल्दीघाटी गेट, पिजरापोल गौशाला।

राज्य सरकार के द्वारा फेज 2 के डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। विभिन्न मंत्रालय एवं इस पर चर्चा भी की जा चुकी है। बीते दिनों दिल्ली में पीएम गति शक्ति के अंतर्गत नेटवर्क समूह योजना की बैठक में भी जयपुर मेट्रो विस्तार की चर्चा की गई।

इस बैठक में सामने यह जानकारी के अनुसार टोंक रोड और सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र समेत जयपुर के मुख्य विकास क्षेत्र को मजबूत किया जाएगा। जयपुर मेट्रो के फेज 2 का काम शुरू होने से लोगों को काफी फायदा मिलेगा। इससे राजधानी जयपुर का विकास भी होगा।