Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Jaipur accident news: फलोदी के बाद जयपुर में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू डंपर ने कई गाड़ियों को रौंदा, 13 लोगों की मौत

Jaipur accident news: राजस्थान में रोजाना सड़क हादसों की खबर सामने आ रही है जिसे पढ़ कर लोगों की रूह कांप जाती है।अभी कुछ समय पहले ही फलोदी में बड़ा सड़क हादसा हुआ था जिसके बाद अब जयपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। हरमाड़ा इलाके में एक बेकाबू डंपर ने एक दर्जन गाड़ियों को रौंद दिया है।इस सड़क हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल है जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

दोपहर 1:00 हुआ हादसा

यह हादसा दोपहर 1:00 बजे सीकर रोड पर लोहा मंडी इलाके में हुआ है।सब कुछ सामान्य था तभी अचानक से आ रहे एक डंपर ने अपना नियंत्रण को दिया और सामने आ रही गाड़ियों को रौंदता चला गया।

यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कई कर बाइक बुरी तरह से टूट गए। डंपर ने अपनी चपेट में कई लोगों को ले लिया। इस डंपर से हुआ एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि मौके पर ही 13 लोगों ने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव का कार्य शुरू हुए। जो लोग घायल है उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है जहां उनका इलाज जारी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डंपर चालक फरार हो गया है जिसकी खोज की जा रही है।आकर्षित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है और डंपर को पुलिस ने जप्त कर लिया है। इस दर्दनाक हादसे ने लोगों का रूह कंपा दिया है।