Jaisalmer news: जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में अचानक आग लग गई जिसमें 15 से अधिक यात्री गंभीर रूप से जल गए हैं।हादसे में तीन बच्चे तीन महिलाओं समेत 15 लोग अभी गंभीर है। इस बस में 57 लोग सवार थे। बस से आग की लपटे काफी ज्यादा उठ रही थी इससे आपका तफरी मच गई।
आपको बता दे कि आज इतनी तेजी से फैली की बस में सवाल कोई भी यात्री बाहर नहीं निकल पाया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और घायलों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में पहुंचाया गया।
बस में आग लगने से अफरा तफरी मची हुई है और मौके पर राहत बचाव का कार्य किया जा रहा है। हालांकि कितने लोगों की इस घटना में मौत हुई है इससे जुड़ी कोई भी खबर अभी सामने नहीं आई है।
यह घटना थईयात गांव के पास लगभग 3:30 बजे घटी है। रोजाना की तरह यह बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी लेकिन 22 किलोमीटर की दूरी पर ही बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे बस को अपने चपेट में ले लिया।
जैसे ही इस घटना की सूचना मिली राहगीर और गांव के लोग बस के पास पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस और दमकल विभाग की टीम भी आई इसके बाद गंभीर रूप से जले हुए लोगों को जैसलमेर के जवाहर हॉस्पिटल में भेजा गया। बस में क्यों आग लगी है इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।