Jaisalmer Tourist Places: जैसलमेर राजस्थान का सबसे खूबसूरत जगह है। रेगिस्तान के मध्य में स्थित जैसलमेर बेहद ही खूबसूरत है। यहां शानदार महल शांत मंदिर और किले देखने को मिल जाएंगे जो कि आपको अपनी तरफ आकर्षित करेंगे। आप अगर जैसलमेर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। जैसलमेर में पांच ऐसी जगह हैं जहां आपको हर हाल में घूमना चाहिए यह जगह है आपका मन मोह लेंगे।
जैसलमेर में घूमने के लायक जगहें
सैम सैंड ड्यून्स
सैम सैंड ड्यून्स जैसलमेर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित एक खूबसूरत रेगिस्तानी जगह है। यहां दूर-दूर तक सुनहरी रेत फैली हुई है और यहां की खूबसूरती आपको बेहद पसंद आएगी।
पटवों की हवेली
पांच जुड़ी हुई हवेलियों का एक सुंदर समूह है। जिसे 19वीं शताब्दी में एक व्यापारी गुमान चंद पटवा ने बनवाया था। यह हवेली देखने में बेहद खूबसूरत है और यहां की नक्काशी भी आपको बेहद पसंद आएगी।
गड़ीसर झील
14वीं शताब्दी की यह झील कभी शहर की जीवन रेखा थी, जो सूखे रेगिस्तान में पानी उपलब्ध कराती थी। यह झील बेहद ही खूबसूरत है और आपका मन मोह लगा।
कुलधरा गांव
कुलधरा गांव अपनी भूतिया कहानियों को लेकर लोगों के बीच खूब प्रचलित है। जैसलमेर से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर स्थित यह गांव कई किलोमीटर तक फैला हुआ है। यह गांव बेहद खूबसूरत है और बड़े पैमाने पर लोग इस गांव में घूमने के लिए आते हैं।
तनोट माता मंदिर
तनोट माता मंदिर भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है। भारतीय सैनिकों के अनुसार, 1971 में लोंगेवाला युद्ध में दूसरी तरफ से लगभग 3000 बम की भारी गोलाबारी हुई थी, लेकिन मंदिर के आसपास कोई भी बम नहीं फटा।