Lado Protsahan Scheme : राजस्थान सरकार के द्वारा बच्चियों के शिक्षा को बढ़ावा देने के दिशा में एक बेहद महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार ने लाडो प्रोत्साहन योजना का दायरा बढ़ा दिया है। अब इस योजना का लाभ सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी मिलेगा।
पहले इस योजना का लाभ केवल सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों को मिलता था लेकिन सरकार ने इस योजना का दायरा बढ़ा दिया है ताकि सभी बच्चों को समान रूप से इसका लाभ मिल सके। बच्चियों को अच्छे शिक्षा देने के लिए सरकार ने इस योजना के दायरे को बढ़ा दिया है।
लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य सरकार छात्रा को जन्म से लेकर स्नातक स्तर तक कुल 1.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत साथ किस्तों में राशि दी जाएगी ताकि बालिकाओं के पढ़ाई में किसी भी तरह की समस्या नहीं आए।
नवंबर के महीने से ही इसके लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी और लोगों को बेटियों के शिक्षा के लिए जागरूक किया जाएगा।कार्यशालाएं आयोजित करके इस योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस योजना के लिए कैसे आवेदन करना है इन सब से जुड़ी जानकारियां अब आसानी से लोगों तक कार्यशालाओं के जरिए पहुंचाया जाएगा।
राज्य सरकार राज्य के लोगों को बेटियों के शिक्षा के प्रति जागरूक करेगी ताकि बालिका लिंग दर का अनुपात बढ़ सके। लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ केवल राजस्थान की बेटियों को दिया जाता है इसके साथ ही जिन बेटियों का जन्म सरकारी या फिर सरकार से मान्यता प्राप्त चिकित्सालय में हुआ होगा उसे ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
किस्तों का विवरण
जन्म पर- 2500।
एक वर्ष की आयु व टीकाकरण पूर्ण होने पर – 2500।
प्रथम कक्षा में प्रवेश पर – 4000।
कक्षा 6 में प्रवेश पर -5000।
कक्षा 10 में प्रवेश पर -10000।
कक्षा 12 में प्रवेश पर -25000।
स्नातक पूर्ण होने व 21 वर्ष की आयु पर -100000।