Lado Protsahan Yojana: राजस्थान की बेटियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। अब सरकारी अस्पतालों में जन्मी बेटियों को सरकारी ही नहीं निजी स्कूलों में एडमिशन पर भी लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा। महिला अधिकारिता, चिकित्सा और शिक्षा विभाग के द्वारा सभी जिला स्तर पर स्कूलों के नोडल अधिकारी और सीबीईईओ को योजना को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है।
इस योजना के आवेदन भरने दस्तावेज अपलोड करने से जुड़ी सभी जानकारी की विस्तृत जानकारी दी गई है। 2024-25 में योजना के लाभ में देरी हुई थी लेकिन अगले सत्र में ऐसा ना हो इसको लेकर पहले ही प्रशिक्षण दे दिया गया है।
लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान सरकार की एक विशेष योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान में जन्मे बेटियों को उनके जन्म से लेकर शिक्षा और स्नातक तक पूरा सहायता देना है। इस योजना के अंतर्गत डेढ़ लाख रुपए की राशि बिटिया के पढ़ाई के लिए किस्तों में दी जाती है।
योजना के लिए पात्रता
-बच्ची राजस्थान में जन्मी हो (सरकारी या अधिकृत अस्पताल में)
-बच्ची सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में पढ़ाई कर रही हो
-टीकाकरण आदि आवश्यक स्वास्थ्य मानदंड पूरे हों
-परिवार की आवश्यक जानकारी और बैंक डिटेल पोर्टल पर उपलब्ध हो
किस्त अवसर राशि (₹)
1 बेटी के जन्म पर 2,500
2 1 वर्ष की उम्र एवं टीकाकरण पूरा होने पर 2,500
3 कक्षा 1 में प्रवेश पर 4,000
4 कक्षा 6 में प्रवेश पर 5,000
5 कक्षा 10 में प्रवेश पर 10,000
6 कक्षा 12 में प्रवेश पर 25,000
7 स्नातक पूरा होने एवं 21 वर्ष की आयु पर 1,00,000