Lado Protsahan Yojana 2025: राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी लाडो प्रोत्साहन योजना अब केवल राजकीय विद्यालयों के छात्राओं तक सीमित नहीं होगी बल्कि निजी विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।इसके लिए महिला अधिकारिता चिकित्सा एवं स्कूल तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया जाएगा।
लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत उन बालिकाओं को डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है जिनका जन्म सरकारी या सरकार से अधिककृत चिकित्सा संस्थान में हुआ हो।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 से यह लाभ राजकीय के साथ निजी विद्यालय के छात्रों को भी दिया जाना था लेकिन अभी तक यह काम प्रगति पर नहीं पहुंची है। यही वजह है कि सभी स्तरों पर कार्य प्रणाली को स्पष्ट करने और इस काम को जल्दी से करने के लिए कार्यशाला आयोजित हो।
प्रयोगशाला में लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन भरने दस्तावेज अपलोड करने और आवेदन लॉक करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के छात्राओं को दिया जाएगा।