Rajasthan News: राजस्थान के यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बूंदी जिले मे आगामी सप्ताह में आठ नई बसें आने वाली है। आगार प्रबंधक घनश्याम गौड़ ने जानकारी दिया की 4 नई 41 सीटर लग्जरी बसों में से दो को अहमदाबाद बड़ोदरा के लिए चलाया जाएगा।
ये बसे कोटा से शाम 4:00 बजे चलकर बूंदी, बिजोलिया चित्तौड़गढ़ उदयपुर होते हुए सुबह 5:30 बजे अहमदाबाद और 7:30 बजे बड़ोदरा पहुंचेगी। वापसी में बड़ोदरा से शाम 4:00 यह बस रवाना होकर 6:30 अहमदाबाद होते हुए इसी रास्ते सुबह 7:00 बजे बूंदी और 8:00 कोटा पहुंचेगी।
आगार प्रबंधक ने जानकारी दिया की आजादी के बाद पहली बार बूंदी से गुजरात के लिए पहले सरकारी बस चलने वाली है। पांच अन्य bs6 मॉडल की बसें भी आगार में आएंगी। इन बसों को जयपुर और अजमेर मार्ग पर चलाया जाएगा।
किराया भी नहीं होगा अधिक
सबसे बड़ी बात है कि इन बसों का किराया अधिक नहीं होगा और लोग आसानी से इन बसों से सफर कर पाएंगे।आजादी के बाद पहली बार वडोदरा और अहमदाबाद के लिए राजस्थान से सरकारी रोडवेज बसें चलने वाली है। सीधे गुजरात के लिए बस चलने से यात्रियों को काफी फायदा होगा।