Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Road News: 4-लेन सड़क में बदलेगा मनोहरपुर-दौसा हाईवे, 818 करोड रुपए होंगे खर्च, जानें पूरी खबर

Rajasthan Road News: राजस्थान में सड़क व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयत्न कर रही है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में कई नई सड़कों का निर्माण हो रहा है।जयपुर-दिल्ली, जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे और जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस वे से जुड़ा मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे-148 फोरलेन में बदलने वाला है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्दी इस सड़क को फोरलेन में बदल दिया जाएगा।

NHAI के द्वारा मनोहरपुर से दौसा तक लगभग 62 किलोमीटर लंबे हिस्से को फोरलेन सड़क में बदला जाएगा। इस प्रक्रिया में 818 करोड़ 46 लाख खर्च किए जाएंगे।इसके लिए ऑनलाइन निविदा भी आमंत्रित की गई है।

इस सड़क को फोर लेन में बदलने से सफर आसान हो जाएगा और लंबी दूरी की यात्रा भी कम समय में पूरी होगी।लंबे समय से इस मार्ग पर एक्सीडेंट जैसी घटनाएं हो रही है। अब फोरलेन सड़क का निर्माण होने के बाद एक्सीडेंट की समस्याएं दूर होगी।

टेंडर की प्रक्रिया हुई शुरू

NHAI के द्वारा 2 जनवरी से 4-लेन निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। 17 फरवरी 2026 सुबह 11 बजे तक ऑनलाइन निविदाएं जमा होंगी, जबकि 18 फरवरी को निविदाएं खोली जाएंगी।