Rajasthan news : राजस्थान में आने वाले 22 साल में हर गांव तक पानी पहुंचाया जाएगा। राज्य के रेगिस्तान और बंजर जमीन पर भी अब पानी बहेगा।स्वास्थ्य एवं पर्यटन रैंकिंग में भी सुधार की तैयारी की जा रही है।एक करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
लड़कियों के प्रति सोच बदलने के लिए खास योजना बनाई गई है ताकि राजस्थान में महिला लिंग दर बढ़ सके। राज्य के 60% से अधिक महिलाओं को नौकरी दिया जाएगा और निवेश को बढ़ाकर 5 गुना तक किया जाएगा।राजस्थान की सूरत बदलने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है।
राज्य में नए हॉस्पिटलों का होगा निर्माण
राज्य में इलाज के लिए रिम्स और कैंसर केयर एक्सीलेंस सेंटर बनाया जाएगा इसके साथ ही साथ राज्य में नए अस्पताल का भी निर्माण किया जाएगा।
पर्यावरण संरक्षण के लिए राजस्थान में 10 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। राज्य में धुआं मुक्त ईंधन देने की तैयारी की जा रही है। वैसे आपको यह सभी बातें सपना जैसे लगेंगे लेकिन सच्चाई यह है कि आने वाले समय में राजस्थान में यह सब चीज देखने को मिलेगा।
2047 तक होगा विकास
राजस्थान के ग्राम पंचायत में पब्लिक लाइब्रेरी,डिजिटल पार्क तथा जेंडर और बाल बजट स्वीकृत किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को सरकार करने के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा खास पहल शुरू की गई।