Rajasthan News: जालौर के भीनमाल क्षेत्र के भादरड़ा गाँव स्थित इस्रेश्वर महादेव मंदिर में बड़े पैमाने पर भक्त दर्शन के लिए आते हैं। यह सड़क बहुत खराब है इसलिए अब राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि मंदिर के रास्ते वाली सड़क को आधुनिक बनाया जाएगा। 2 करोड़ की लागत से 7 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए स्वीकृति जारी कर दिया गया है।
जमीन मालिकों को मिलेगा मोटा पैसा
इस सड़क के निर्माण के लिए जमीन मालिकों से जितना जमीन लिया जाएगा उसके बदले सरकार मोटा मुआवजा देगी। टेंडर की प्रक्रिया के बाद इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
ऐसे में ग्रामीण और महादेव मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का सफर बेहद सुहाना होगा। जहां-जहां जल भराव होने से सड़क टूट रही है वहां 50 मीटर तक सीसी सड़क का निर्माण भी किया जाएगा। भीनमाल से लेकर भादरडा तक 7 किलोमीटर सड़क पूरी तरह से टूट गई है जिसकी वजह से आने वाली गाड़ी को काफी ज्यादा समस्या होती है।
बदहाल सड़क की वजह से रात के समय आने वाले मोटरसाइकिल चालकों के वहां स्लिप का भय बना रहता है। बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा समस्या होती है। ऐसे में जल भरा होने से सड़क टूट भी जाती है।
भादरडा गांव के प्राचीन इस्रेश्वर महादेव मंदिर में हर महीने बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं लेकिन बदहाल सड़क व्यवस्था की वजह से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सोमवार के दिन यहां काफी भीड़ रहती है। सड़क बन जाने से लोगों को सफर में काफी आसानी होगी।