Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजधानी जयपुर में खुलेंगे 200 से अधिक ग्लोबल सेंटर, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार, CM भजनलाल शर्मा ने किया ऐलान

Rajasthan News: राजस्थान सरकार राजधानी जयपुर को आईटी हब बनाने में जुटी है। राज्य में 4 से 6 जनवरी तक होने वाला राजस्थान डीजीफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026 सरकार के इस रणनीति का एक अहम हिस्सा भी माना जा रहा है।

2 साल में लागू हुई 4 नीतियां

पिछले 2 साल में राजस्थान सरकार के द्वारा आईटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्र के लिए चार नई नीतियों को लागू किया गया है। इसमें राजस्थान ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पॉलिसी 2025,राजस्थान एवीजीसी नीति 2024,राजस्थान डाटा सेंटर पॉलिसी 2025,AI ML पॉलिसी 2026 शामिल है।

डिजिटल और डाटा इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर राजस्थान सरकार विशेष जोर डाटा सेक्टर पर दे रही है। राजस्थान सरकार का अगला फॉक्स ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स पर है। राजधानी जयपुर एनसीईआरटी के नजदीक है और यहां कनेक्टिविटी भी काफी अच्छी है यही वजह है कि राजधानी जयपुर को GCC हब के रूप में विकसित करने की तैयारी की जा रही है।

GCC हब बनाने के लिए राजधानी जयपुर में 200 से अधिक GCC सेंटर्स खुलवाए जाएंगे। साल 2030 तक यहां 200 से अधिक GCC सेंटर खोले जाएंगे। सिर्फ राजधानी जयपुर ही नहीं बल्कि उदयपुर जोधपुर को भी GCC हब के रूप में विकसित किया जाएगा।

लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

राज्य में नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए भी राजस्थान सरकार लगातार प्रयास कर रही है। यहां ग्लोबल सेंटर खोले जाएंगे तो लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।