Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana : दिवाली से पहले राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। आज राजस्थान के किसानों के खाते में 717.96 करोड रुपए की राशि आने वाली है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा आज शनिवार 18 अक्टूबर को भरतपुर जिले के नदबई से मुख्यमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की चौथी किस्त के रूप में यह राशि ट्रांसफर की जाएगी।
किसानों को मिलेगा तोहफा
सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक ने जानकारी दिया कि साल 2019 में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसान सम्मन निधि योजना की शुरुआत हुई थी और यह छोटे-छोटे किसानों को हेल्प करने के लिए शुरू किया गया था।
इस योजना के अंतर्गत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि किसान अपने जीवन अच्छे से बिता सके और खेती बाड़ी में सहायता मिल सके।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में फिर बढ़ाया
मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 30 जून, 2024 को लागू कर राज्य सरकार द्वारा किसानों को सौगात दी गई । इस योजना के तहत दी जाने वाली वार्षिक सहायता ₹6,000 से बढ़ाकर ₹8,000 कर दी गई। वित्तीय वर्ष 2025-26 में इसे और बढ़ाते हुए ₹9,000 प्रतिवर्ष करने की घोषणा की गई।