New Railway Under Bridge: राजस्थान के चुरू में मेगा हाईवे से जोड़ने वाले मुख्य सड़क पर रेलवे लाइन के गेट नंबर सी–15 पर प्रस्तावित अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है। लंबे समय से इसको लेकर प्रतिरोध चल रहा था लेकिन अब रेलवे और ग्रामीणों के बीच सहमति बन चुकी है।
डेगाना रेलवे विभाग के ADEN विनीत शर्मा ने जानकारी दिया कि ग्रामीणों के मांग और तकनीक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यहां पर 5 * 6 साइज का एक अंडर ब्रिज बनाया जाएगा।
इस अंडर ब्रिज को लेकर लंबे समय से प्रतिरोध देखने को मिल रहा था लेकिन अब प्रतिरोध खत्म हो चुका है और अंडर ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस अंडर ब्रिज का निर्माण होने से सफर के दौरान परेशानी नहीं होगी।
सड़क मार्ग रहेगा बंद
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अंडर ब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान सड़क मार्ग को कुछ दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। इस दौरान लोगों को रतनगढ़ और सुजानगढ़ जाने वाले वैकल्पिक रोडो का उपयोग करना पड़ेगा। रेलवे ने राहगीरों से सहयोग की अपील की है ताकि निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके।
वार्ता के दौरान रेलवे विभाग के एसएसई कुलदीप चौधरी, आरपीएफ के रविन्द्र सिंह सहित रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ग्राम आबसर की ओर से रेखाराम किलका,रामेश्वर किलका, भंवरलाल किलका, नारायण किलका, छगनलाल किलका, तेजाराम कालेर तथा भगवान कालेर आदि ग्रामीण प्रतिनिधि उपस्थित थे।